ABP C Voter Survey: बढ़ते कोरोना के बीच क्या रैलियों पर लगा दी जानी चाहिए रोक, या टाल दिया जाए चुनाव? जनता ने दिए चौंकाने वाले जवाब
Assembly Election 2022: केंद्र की जारी की गई सलाह और एहतियात के बावजूद संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में आगामी चुनाव कैसे कराए जाएं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
![ABP C Voter Survey: बढ़ते कोरोना के बीच क्या रैलियों पर लगा दी जानी चाहिए रोक, या टाल दिया जाए चुनाव? जनता ने दिए चौंकाने वाले जवाब ABP News C-Voter Survey December Opinion Polls Five States Assembly Election 2022 Predictions rally omicron variant Corona ABP C Voter Survey: बढ़ते कोरोना के बीच क्या रैलियों पर लगा दी जानी चाहिए रोक, या टाल दिया जाए चुनाव? जनता ने दिए चौंकाने वाले जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/6ffd5580d292b88f82dfe292e80631e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C-Voter Election Survey: करीब दो महीने के बाद यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. केंद्र की जारी की गई सलाह और एहतियात के बावजूद संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में आगामी चुनाव कैसे कराए जाएं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई राज्य सरकारों ने कोरोना को देखते हुए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं, हालांकि चुनावी माहौल में कोरोना बड़ा नुकसान न करे, इसको लेकर मंथन चल रहा है.
इसी असमंजस की स्थिति के बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर ने सर्वे के जरिए जनता की राय जानने की कोशिश की है. सर्वे में जानने की कोशिश की गई है कि इस वक्त में आखिर क्या करना चाहिए. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार को चुनावों पर क्या फैसला लेना चाहिए. चुनावी मौसम में क्या रैलियों को बंद नहीं कर देना चाहिए ? abp न्यूज लगातार मुहिम भी चला रहा है कि बंद करो रैली.. इसी पर ताजा सर्वे हमने किया है.
सर्वे में जनता ने अलग-अलग जवाब दिए हैं. 52 फीसदी लोगों का मानना है कि रैलियों पर रोक लगाई जानी चाहिए. वहीं 24 फीसदी जनता का मानना है कि कोरोना के मामलों के चलते चुनावों पर ही रोक लगा देनी चाहिए. इसके अलावा 24 फीसदी जनता ने कहा है कि इन दोनों में से ही कोई कदम नहीं उठाना चाहिए.
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए क्या होना चाहिए ?
रैली पर रोक -52%
चुनाव पर रोक-24%
दोनों नहीं -24%
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)