ABP C-Voter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में किस पार्टी की बनेगी बात! किसके हिस्से आएंगे सबसे ज्यादा वोट, आज के सर्वे में खुलासा
ABP C-Voter Survey: abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक प्रदेश में AAP को वोटों के मामले में बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.
ABP C-Voter 2022 Election Survey: अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य में कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी पार्टियां अपनी जमीन को और मजबूत करने में लगी हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टियां अपनी जमीन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है. हर दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जनता ये जानना चाहती है कि आखिर आने वाले चुनाव परिणाम में पंजाब की सत्ता किसके हिस्से जाने वाली है.
वहीं abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक प्रदेश में AAP को वोटों के मामले में बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस के पाले में 34 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी को 3 फीसदी वोटों की संख्या मिली है.
पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 34%
आप- 38%
अकाली दल + -20%
बीजेपी-3%
अन्य - 5%
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 39-45
आप- 50-56
अकाली दल +17-23
बीजेपी-0-3
अन्य - 0-1
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
नवंबर- आज
कांग्रेस- 42-50 39-45
आप- 47-53 50-56
अकाली दल + 16-24 17-23
बीजेपी- 0-1 0-3
अन्य - 0-1 0-1
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.