ABP C Voter Survey Punjab: पंजाब में कौन बनाएगा सरकार, AAP-कांग्रेस या अकाली, सर्वे में हुआ ये बड़ा खुलासा
ABP C-Voter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या कांग्रेस अपने इस किले को बचा पाएगी या फिर किसी अन्य पार्टी को मिलेगी जीत.
ABP C-Voter 2022 Election Survey: अगले साल की शुरुआत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें पंजाब (Punjab) भी एक मुख्य राज्य है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) के स्थगित होने के बाद हो रहा ये चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP) से लेकर अकाली दल (Shiromani Akali Dal), बीजेपी (BJP) और हाल ही में बनाई गई पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) सभी चुनाव में जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि सत्ता किसे मिलेगी ये तो जनता ही तय करेगी. इसी के मद्देनज़र एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर पंजाब के लोगों की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. इसमें लोगों से सीधे सवाल किया गया कि क्या लगता है पंजाब में इस बार कौन जीतेगा?
क्या लगता है पंजाब में कौन जीतेगा ?
C-VOTER का सर्वे
आप- 32%
कांग्रेस-27%
अकाली दल-11%
त्रिशंकु- 6%
अन्य-3%
पता नहीं- 21%
क्या पंजाब सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं ?
C-VOTER का सर्वे
नाराज, बदलना चाहते हैं- 66%
न नाराज, न बदलना चाहते- 34%
किसान संगठन भी लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में 32 में से 22 किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने का एलान किया है. शनिवार को इन संगठनों ने पंजाब संयुक्त समाज मोर्चा नाम से पार्टी का भी एलान किया. किसानों की ये पार्टी पंजाब के सभी 117 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. किसानों के इस मोर्चा की का चेहरा बलबीर सिंह राजेवाल होंगे.
चुनाव लड़ने का एलान करते हुए बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अलग अलग विचारधारा के लोगों के साथ बना है. हम एक बहुत बड़ी लड़ाई जीत कर आए हैं. उन्होंने कहा कि हम से लोगों की उम्मीद बढ़ गई है हम पर लोगों का दबाव बना अगर वो मोर्चा जीत सकते हैं तो पंजाब के लिए भी कुछ कर सकते हैं.