ABP C Voter Survey: कैश कांड के खुलासे से किसे मिलेगा सियासी फायदा, BJP या SP? लोगों ने दिया चौंकाने वाला जवाब
ABP C-Voter Survey: ये पूरा घटनाक्रम तब सामने आया है जब यूपी में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कैश कांड के खुलासे का सियासी नफा नुकसान किसे होगा? ये भी एक बड़ा सवाल है.
ABP C-Voter 2022 Survey: इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर (Kanpur) और कन्नौज (Kannauj) के घर में पड़े छापे के दौरान 194 करोड़ रुपये की नकदी और करोड़ों रुपये की अन्य संपत्ती ज़ब्त किए जाने के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासत गर्म है. इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) समेत बीजेपी (BJP) के बड़े नेता समाजवादी पार्टी (SP) और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साध रहे हैं. वहीं रेड के मामले में अखिलेश यादव भी एक्टिव हैं और लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.
ये पूरा घटनाक्रम तब सामने आया है जब यूपी में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कैश कांड के खुलासे का सियासी नफा नुकसान किसे होगा? ये भी एक बड़ा सवाल है. इसको देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ सर्वे किया है और लोगों से इस मुद्दे पर उनकी राय जानने की कोशिश की है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि कैश कांड के खुलासे से किसे सियासी फायदा होगा? इस पर 59 फीसदी लोगों ने कहा कि इस खुलासे से बीजेपी को फायदा होगा. वहीं 16 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे समाजवादी पार्टी को फायदा होगा. दोनों को फायदा नहीं होगा ऐसा कहने वाले 25 फीसदी लोग थे.
कैश कांड के खुलासे से सियासी फायदा किसे ?
सी वोटर का सर्वे
बीजेपी-59%
एसपी-16%
दोनों को नहीं-25%
झारखंड की Hemant Soren सरकार का बड़ा फैसला, एक लीटर पेट्रोल पर घटाये 25 रुपए
Omicron: Delhi से Gujarat और Chhattisgarh से Tamil Nadu तक, Corona को लेकर कहां कैसे हैं प्रतिबंध