ABP C-Voter Survey: क्या कन्नौज कैश कांड का है राजनीतिक कनेक्शन? जनता ने दिया हैरान करने वाला जवाब
ABP C-Voter Survey For UP Election 2022: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि जो पैसा निकला है, अंत में देखेंगे कि ये पैसा बीजेपी का ही निकलेगा.
ABP C-Voter Survey Election 2022: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी पर शुरू हुई सियासत जोर पकड़ने लगी है. चुनावी माहौल में बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे को पीयूष जैन का करीबी बता रही हैं. अखिलेश यादव ने कन्नौज में दावा किया कि बीजेपी ने गलती से अपने ही करीबी पर छापा मरवा दिया. कैशकांड को लेकर चुनावी बार तेज होते जा रहे हैं.
इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और सीएम योगी तक समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को घेरने में जुटे हैं. वहीं अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जो पैसा निकला है, अंत में देखेंगे कि ये पैसा बीजेपी का ही निकलेगा. कुछ महीनों में यूपी में चुनाव हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज और सी वोटर ने सर्वे के जरिए जनता के सामने सवाल रखा है.
जनता से सर्वे में पूछा गया कि क्या कन्नौज कैश कांड का राजनीतिक कनेक्शन है ? इस सी वोटर के इस सर्वे में 77 फीसदी जनता ने माना कि इस कैशकांड का राजनीति कनेक्शन जरूर है. वहीं 23 फीसदी जनता ने इस सवाल का जवाब नहीं में दिया.
क्या कन्नौज कैश कांड का राजनीतिक कनेक्शन है ?
हां-77%
नहीं-23%
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा था कि "मैं सोच रहा था बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है. साथियों आप कानपुर वाले तो बिजनेस को, व्यापार-कारोबार को अच्छे से समझते हैं."