ABP C-Voter Survey: क्या यूपी में चुनाव अब मोदी बनाम अखिलेश का होता जा रहा है ? जनता ने सर्वे में दिया चौंकाने वाला जवाब
ABP News C-Voter Survey: सीएम योगी मंच पर दिखते हैं, लेकिन बीजेपी बनाम अखिलेश यादव के इस चुनावी समर में शुरुआत से लेकर अंत तक हर जगह मोदी पीएम मोदी मोर्चा संभाले हुए दिख रहे हैं.
![ABP C-Voter Survey: क्या यूपी में चुनाव अब मोदी बनाम अखिलेश का होता जा रहा है ? जनता ने सर्वे में दिया चौंकाने वाला जवाब ABP News C-Voter Survey December Opinion Polls UP Assembly Election 2022 Predictions Modi Vs Akhilesh KBM BJP SP ABP C-Voter Survey: क्या यूपी में चुनाव अब मोदी बनाम अखिलेश का होता जा रहा है ? जनता ने सर्वे में दिया चौंकाने वाला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/2e9496dc191d795ec8771fe91bf833d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C-Voter 2022 Election Survey: सर्दी के मौसम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. बहुत जल्द यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी हो सकता है, लेकिन तारीखों के एलान से पहले ही कुछ बातें बेहद साफ दिखाई दे रही हैं. यूपी चुनाव का चेहरा प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बन चुके हैं. सीएम योगी मंच पर दिखते हैं,, लेकिन बीजेपी बनाम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के इस चुनावी समर में शुरुआत से लेकर अंत तक हर जगह मोदी पीएम मोदी (PM Modi) मोर्चा संभाले हुए दिख रहे हैं. ऐसे में यूपी का चुनाव मोदी वर्सेज अखिलेश के तौर पर दिखने लगा है.
राजनीतिक कयासों के बीच एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में जनता से ये जानने की कोशिश की गई कि वाकई में क्या कुछ ऐसा है. सर्वे में सवाल किया गाय कि क्या यूपी का चुनाव मोदी बनाम अखिलेश होता जा रहा है. सर्वे में 46 फीसदी जनता ने कहा कि हां यूपी का चुनाव इस वक्त मोदी बनाम अखिलेश हो गया है. वहीं 31 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब न में दिया. वहीं 23 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब पता नहीं में दिया.
क्या यूपी में चुनाव अब मोदी बनाम अखिलेश का होता जा रहा है ?
C-VOTER का सर्वे
हां -46%
नहीं-31%
पता नहीं-23%
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)