(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP News C Voter Survey: पश्चिमी UP और पूर्वांचल में किसे मिल सकते हैं सबसे ज्यादा वोट, सर्वे के नतीजों में हुआ बड़ा खुलासा
ABP C-Voter 2022 Election Survey: एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सी वोटर सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि किस पार्टी को वो वोट देने का मन बना रहे हैं.
ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. बीजेपी (BJP), एसपी (SP) बीएसपी (BSP), कांग्रेस (Congress) समेत तमाम क्षेत्रीय दल भी इस महा मुकाबले के लिए तैयार हैं और अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि किस पार्टी को वो वोट देने का मन बना रहे हैं. सर्वे में उत्तर प्रदेश में रीजन के हिसाब से भी लोगों की राय ली गई है.
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
BJP+ 40%
SP+ 36%
BSP 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 5%
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
4 दिसंबर आज
BJP+ 40% 40%
SP+ 36% 36%
BSP 12% 12%
कांग्रेस 7% 7%
अन्य 5% 5%
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
BJP+ 39%
SP+ 33%
BSP 16%
कांग्रेस 7%
अन्य 5%
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
4 दिसंबर आज
BJP+ 39% 39%
SP+ 33% 33%
BSP 16% 16%
कांग्रेस 7% 7%
अन्य 5% 5%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 12 हजार 755 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 11 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.