ABP C-Voter Survey: UP में किसे मिलेगी सत्ता? सर्वे में BJP और SP की सीटों में कितना बड़ा है फासला, जानें कांग्रेस-BSP का हाल
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: सियासी उथल पुथल को देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सूबे की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है.
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी वजह से राज्या का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम पार्टियां ज़ोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस और मायावती की बीएसपी तक, सभी पार्टियां अपने जीत के दावे कर रही हैं. इस बीच सियासी उथल पुथल को देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सूबे की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सर्वे में लोगों से जाना गया है कि इस बार उनका मूड क्या है? वो किसे जीतते देखना चाह रहे हैं.
यूपी में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
BJP+ 40%
SP+ 34%
BSP 13%
कांग्रेस- 7%
अन्य- 6%
यूपी में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
नवंबर- आज
BJP+ 41% 40%
SP+ 31% 34%
BSP 15% 13%
कांग्रेस- 9 % 7%
अन्य- 4% 6%
यूपी में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
BJP+ 212-224
SP+ 151-163
BSP 12-24
कांग्रेस- 2-10
अन्य-2-6
यूपी में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
नवंबर- आज
BJP+ 213-221 212-224
SP+ 152-160 151-163
BSP 16-20 12-24
कांग्रेस- 6-10 2-10
अन्य- 2-6 2-6
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.