ABP News C-Voter Opinion Poll: दिल्ली में नगर निगम यानी एमसीडी चुनावों की घोषणा हो चुकी है. दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन इसिलए भी अहम हो गया है क्योंकि केंद्र सरकार ने दिल्ली में सभी तीन एमसीडी को मिलाकर एक कर दिया है. सभी एमसीडी को एक होने की वजह से दिल्ली के कुल 250 वार्ड्स में एक मेयर चुना जाएगा और उसकी हैसियत दिल्ली के सीएम के बराबर ही होगी.
ऐसे में देश की राजधानी का मूड देशवासियों को जानना जरूरी है. इसलिए एमसीडी चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही एबीपी न्यूज आपके लिए पहला ओपिनियन पोल लेकर सामने आया है. हिमाचल में चुनाव ऐसे माहौल में हो रहा है जब सूबे की सियासत में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय पार्टी बनने की राजनीतिक महत्वाकांक्षा लगातार हिलोरें मार रही है. आम आदमी पार्टी इस समय हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत झोंक दी है.
सी वोटर्स ने एबीपी के साथ किये गये एक सर्वे में सवाल पूछा कि क्या दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आम आदमी को चुनाव में नुकसान पहुंचाएगी? इस सवाल पर जवाब देते हुए लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने यह माना कि यह मु्द्दा आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा. तो वहीं 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ये मुद्दा उनको कुछ नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
प्रदूषण की समस्या के बीच MCD चुनाव से AAP को होगा नुकसान?
हां-60%
नहीं-40%
वहीं, यमुना की सफाई को लेकर भी सी-वोटर्स ने जनता से सवाल पूछा कि दिल्ली में यमुना साफ नहीं होने का जिम्मेदार कौन है? 58 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं 42 प्रतिशत लोगों ने एमसीडी को यमुना में प्रदूषण का जिम्मेदार करार दिया है.
यमुना साफ नहीं होने का जिम्मेदार कौन?
दिल्ली सरकार-58%
MCD-42%
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए आज से नामांकन भरे जा रहे हैं. सभी 250 वार्ड में 4 दिसंबर को चुनाव है. 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले हम आपको दिल्ली का मूड बता रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 1 हजार 292 लोगों की राय ली गई है. नवंबर के पहले हफ्ते तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ABP C-Voter Survey: MCD चुनाव में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? ओपिनियन पोल में खुलासा