ABP News C-Voter Survey: अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए हुए दो साल से ज्यादा हो चुका है. सर्वोच्च अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद फैसला राम जन्मभूमि के पक्षकारों के हक में दिया. मंदिर निर्माण का कार्य अयोध्या में तेज़ी से चल रहा है. इसको लेकर सरकार भी कई दावे कर रही है. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार का कहना है कि मंदिर निर्माण के बाद दुनिया भर से श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए आएंगे. इससे अयोध्या की तस्वीर बदल जाएगी. 


साल 2017 से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान वो कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. अयोध्या में कई विकास परियोजनाओं की एलान किया गया है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में लोगों से पूछा कि क्या योगी राज में अयोध्या की तस्वीर बदल गई ? इस अहम सवाल पर 69 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि नहीं कहने वाले 31 फीसदी लोग थे. यानी अयोध्या के ज्यादातर लोग मानते हैं कि योगी राज में अयोध्या की तस्वीर बदली है.


क्या योगी राज में अयोध्या की तस्वीर बदल गई ?


हां- 69 फीसदी 


नहीं- 31 फीसदी


नोट: अगले साल की शुरुआत में यूपी में चुनाव होने हैं. आज 6 दिसंबर है और साल 1992 में आज ही दिन अयोध्या कांड हुआ था. 3 दशक में अयोध्या में क्या कुछ बदला है इसी को लेकर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.