ABP C Voter Survey: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसे लेकर अब एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या राहुल ने संसद का अपमान किया? इसमें जनता ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं.


सर्वे में 56 प्रतिशत लोगों ने 'हां' में जवाब दिया, 33 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल ने संसद का अपमान नहीं किया है. वहीं, 11 प्रतिशत लोगों का जवाब 'पता नहीं' था. 


राहुल गांधी ने किया संसद का अपमान 


हां- 56%


नहीं-33%


पता नहीं-11%


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने के बाद, राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष को देखकर फ्लाइंग किस किया था. जिस पर स्मृति ईरानी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्हें स्त्री द्वेषी कहा था. साथ ही कहा था कि सदन में ऐसा अशोभनीय काम कभी नहीं देखा गया. 


इतना ही नहीं, इसके बाद महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी और राहुल गांधी के कथित अनुचित हावभाव के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस मुद्दे को लेकर काफी राजनीतिक बवाल देखा गया.


नोट- संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में 3 हजार 767 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का भारत मां की हत्या वाला बयान सही या गलय? सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा