ABP News C Voter Survey: नेताओं के बीमार होने के बाद क्या रैलियों पर रोक लगनी चाहिए? ये बोली जनता
ABP News C Voter Survey: हर दिन के साथ देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में मंत्री और नेता ओमिक्रोन और कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
ABP News C- Voter Survey: देश में इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां अवाम का भरोसा पाने के लिए जी-जान से जुटी हैं. एक तरफ सत्ताधारी पार्टियां जनता को चुनाव से पहले परियोजनाओं और अन्य स्कीमों की सौगात दे रही हैं तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां सरकारों पर हमला बोलते हुए लुभावने चुनावी वादों की बौछार कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है. देश में 90 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.
हर दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में मंत्री और नेता ओमिक्रोन और कोरोना की चपेट में आ गए हैं. चुनावी मौसम में एबीपी न्यूज-सी वोटर के साथ मिलकर लोगों का मूड भांपने में जुटा है. लोगों से नियमित अंतराल पर अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछे जाते हैं.
ऐसा ही एक सवाल लोगों से यह पूछा गया कि नेताओं के बीमार होने के बाद क्या रैलियों पर रोक लगनी चाहिए ? इस सवाल के जवाब में करीब 64 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां रैलियों पर रोक लगनी चाहिए. जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने ना में जवाब दिया. 11 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
नेताओं के बीमार होने के बाद क्या रैलियों पर रोक लगनी चाहिए ?
हां- 64%
नहीं - 25%
पता नहीं-11%
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को देश में 90,928 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 325 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 19,206 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 51 लाख 9 हजार 286 हो गई है, जिसमें से 3 करोड़ 43 लाख 41 हज़ार 9 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,82,876 की मौत हो गई है.