ABP C-Voter Survey : क्या दिग्विजय सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहिए था? लोगों के जवाब देंगे झटका
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एबीपी न्यूज ने जनता का मूड जानने के लिए सवाल पूछा था कि क्या दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहिए था?
ABP C-Voter Survey: देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस इन दिनों पुर्नजागरण काल से गुजर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं पार्टी के अंदर नये अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं. लेकिन किसी समय राहुल गांधी के राजनीतिक गुरू माने जाने वाले दिग्विजय सिंह के भी चुनाव लड़ने की खबरें सुर्खियां बनीं थी. वो कांग्रेस मुख्यालय नामांकन का पर्चा लेने भी गये थे लेकिन वही पर्चा उन्होंने अगले ही दिन मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दिया और उनके प्रस्तावक बन गये.
ऐसे में एबीपी न्यूज ने देश की जनता का मूड जानने के लिए सवाल पूछा कि किया दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़ना चाहिए था. इसके जवाब में देश की 46% प्रतिशत जनता ने चौंकाते हुए हां में जवाब दिया तो वहीं 54 प्रतिशत ने ये माना कि उनका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ना ज्यादा बेहतर था.
क्या दिग्विजय सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहिए था?
स्रोत- सी वोटर
हां-46%
नहीं-54%
देश में 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव से पहले देश के 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव है. ऐसे सियासी माहौल में abp न्यूज़ हर हफ्ते देश का मूड दिखा रहा है. आज का ये त्वरित सर्वे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक किया गया है. सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ABP C-Voter Survey: कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन