ABP News C Voter Survey: सर्वे में खुलासा, गुजरात की जनता बोली- मुस्लिमों को टिकट न देकर BJP ने सही किया
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने क्यों किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया? क्या बीजेपी का यह फैसला सही है? इसका जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.
ABP News C Voter Survey: गुजरात के चुनावी मैदान में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आप के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी है. सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के गुजरात के चुनाव लड़ने के बाद से चर्चा शुरू हो गई क्या मुस्लिम वोट उन्हें मिलेंगे. इसी बीच यह सवाल भी हो रहे कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम को टिकट क्यों नहीं दिया? पीएम मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास क्या हुआ? क्या बीजेपी का फैसला सही है या गलत. इसी सवाल को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है.
लोगों ने क्या जवाब दिया?
सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे में लोगों से सवाल किया कि बीजेपी ने किसी मुस्लिम को टिकट देकर सही या गलत? इस पर 63 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी ने सही किया है. वहीं 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यह गलत फैसला है.
बीजेपी का किसी मुस्लिम को टिकट नहीं देना सही या गलत
सही- 63%
गलत-37%
इतनी सीटों पर मुस्लिमों का प्रभाव
गुजरात की 182 सीटों में से 53 सीटों पर मुस्लिम वोटर हार-जीत तय करने का दमखम रखते हैं. ऐसी 26 सीटें है जहां कि 10 से 15 फीसदी मुस्लिम वोटर रहते हैं. वहीं 15 से 20 प्रतिशत मुस्लिम 11 सीटों पर प्रभावी है. फिर 20 से 25 फीसदी मुस्लिम मतदाता 7 सीटों पर प्रभावी भूमिका में हैं. तीन सीटों पर 25 से 30 फीसदी और 6 सीटों पर 30 से 55 प्रतिशत मुस्लिम वोटर है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 53 सीटों में से 25 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने 23 सीट जीती थी. अन्य ने 5 सीटें हासिल की थी.
नोट- गुजरात में चुनाव प्रचार का शोर तेज हो चुका है. 1 दिसंबर को पहले चरण में और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग है. सभी दल के नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में गुजरात के 2 हजार 128 लोगों से राय ली गई है. सर्वे पिछले दो दिनों में किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. यह सर्वे टीवी पर शनिवार (19 सितंबर) को प्रसारित हुआ था.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में श्रद्धा मर्डर केस की एंट्री, असम CM हिमंता बिस्वा बोले- 'हर शहर में पैदा होगा आफताब'