Assembly Election 2022: देश के दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में जहां चुनावों की घोषणा हो चुकी है तो वहीं गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग आने वाले दिनों में कभी भी गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. गुजरात में इस बार तीन पार्टियां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी चुनावी मैदान में है.


गुजरात में बीजेपी 2 दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता में है. उसका मुकाबला कांग्रेस से है लेकिन इस बार वहां आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. गुजरात और हिमाचल के राजनीतिक रुख को समझने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया है कि क्या गुजरात विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से किसका सबसे ज्यादा नुकसान होगा. 


इस सवाल के जवाब में लोगों ने सबको चौंका दिया है. लोगों ने बताया कि ओवैसी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को 50 % नुकसान होगा तो वहीं बीजेपी की 30 प्रतिशत नुकसान होने की उम्मीद है. वहीं सर्वे में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी को 18% तो वहीं अन्य को 2 परसेंट का नुकसान होने की संभावना है. 


ओवैसी के चुनाव लड़ने से किसको सबसे ज्यादा नुकसान?
कांग्रेस- 50 %
आम आदमी पार्टी- 18%
बीजेपी- 30%
अन्य- 02% 


कब है चुनाव?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात में विधानसभा चुनावों की घोषणा जल्द हो सकती है जबकि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है और वहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. 


हिमाचल में चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे गए. इनकी छंटनी 27 नवंबर को हुई जबकि 29 अक्टूबर को इसमें नाम वापसी की जाएगी.


नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1,361 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.