उत्तर प्रदेश में जब साल 2017 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कई तरह की चुनौतियां थी. लेकिन, सीएम योगी ने राज्य के विकास से लेकर रोजगार तक के क्षेत्र में कई दावे किए हैं. एक साल बाद राज्य में चुनाव होना है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या 2022 के चुनाव में योगी का जादू चलेगा या किसी और की सरकार बनेगा? आइये इस बारे में पहले बताते हैं कि क्या सर्वे कहता है और इसके लेकर क्या कहना है राजनीतिक विश्लेषक प्रदीप सिंह का.


क्या कहता है सर्वे?


सी-वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज के लिए किए गए सर्वे से यह जाहिर होत है कि योगी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है. इस सर्वे के मुताबिक, अभी अगर चुनाव होता है तो उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी गठबंधन के पास 284-294 सीटें, एसपी के पास 54-64 सीटें, बीएसपी के पास 33-43 सीटें, कांग्रेस के पास 1-7 सीट और अन्य के खाते में 10-16 सीटें जा सकती हैं.


सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के खाते में


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, एसपी को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 6 फीसदी वोट और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


क्या मानते हैं राजनीतिक जानकार?


दरअसल, इस बारे में राजनीतिक विश्लेषक और यूपी की राजनीति को बेहद करीब से देखने वाले प्रदीप सिंह यह मानते हैं कि यूपी में बेशक अगली सरकार योगी की बन सकती है. प्रदीप सिंह कहते है कि चार साल के बाद भी बीजेपी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं आया है. अभी एक साल बाकी है और इसके बावजूद अगर किसी सरकार के लिए ऐसे आंकड़े आते हैं तो वो किसी भी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. जबकि, एक अन्य राजनीतिक विश्लेषक यह मानते हैं कि अगर योगी सरकार यह जादू बरकरार रख पाते हैं तो निश्चित तौर पर राज्य में अगली सरकार बन सकती है.


जबकि, इस सर्वे को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से सरकार चल रही है. इस बार बीजेपी को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और हम इस बार 325 सीटें पार करने की बात करते हैं.


ये भी पढ़ें: ABP News UP Election Opinion Poll: यूपी में योगी की होगी वापसी, या अखिलेश-मायावती मार सकते हैं बाजी? पढ़ें सर्वे के नतीजे