ABP C-Voter Survey: 2024 के चुनावों से पहले जानिए देश का क्या है मूड? इन मुद्दों पर जनता ने बेबाकी से रखी अपनी राय
2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बना रही हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज ने जनता का मूड समझने के लिए सर्वे किया. सर्वे के सवालों पर जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.
ABP C-Voter Survey: 2024 को मद्देनजर रखकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्तर से अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी पार्टियां अपने स्तर से रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने अपना खोया हुआ जनाधार पाने के लिए जहां कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो पद यात्रा शुरू कर दी है. तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लिए लगभग सभी विपक्षी पार्टियों से मुलाकात की है. ऐसे में देश का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर्स के साथ मिलकर एक त्वरित सर्वे किया है. आइये जानते हैं कि इस सर्वे में देश की जनता ने क्या सवाल किया है...
शराब घोटाले में छापामारी से 'आप' को फायदा या नुकसान?
फायदा- 40%
नुकसान- 42%
कोई फर्क नहीं- 18%
सवाल - जाति धर्म के मुद्दों पर भारी पड़ेगा मोदी फैक्टर?
हां - 60%
नहीं - 40%
क्या नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में कामयाब रहेंगे?
हां - 44%
नहीं - 56%
नीतीश प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा- 53%
नुकसान- 47%
गांधी परिवार से बाहर का पार्टी अध्यक्ष होने से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान?
फायदा- 64%
नुकसान- 36%
भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा?
हां - 50%
नहीं - 50%
यूपी में मदरसों का सर्वे सही है या गलत?
हां - 69%
नहीं - 31%
क्या यूपी की तरह देशभर के मदरसों का भी सर्वे होना चाहिए?
हां-75%
नहीं-25
नोट: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. इस सर्वे में 6,222 लोगों से बात की गठई है. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
'विदेशी टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले...' राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा हमला