ABP News C voter Survey: क्या गुजरात में कांग्रेस मौन रह कर भी AAP से है मजबूत? लोगों के जवाब से होगी हैरानी
ABP News C voter Survey: एबीपी न्यूज ने सी वोटर्स के साथ मिलकर सर्वे किया और सवाल पूछा कि गुजरात में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से कितनी ज्यादा मजबूत है?
ABP News C voter Survey: देश के दो राज्य में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात (Gujarat) में आने वाले महीने में चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को चुनावी शंखनाद हो गया है. इस शंखनाद के साथ माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में गुजरात चुनाव (Gujarat Election) की तारीखों का भी एलान हो जाएगा.
ऐसे में एबीपी न्यूज ने सी वोटर्स के साथ मिलकर सर्वे किया और सवाल पूछा कि गुजरात में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से कितनी ज्यादा मजबूत है. ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इससे पहले गुजरात में हुई एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा था कि वह कांग्रेस को हल्के में नहीं लें.
सर्वे में क्या था पूछा गया सवाल?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये समझना गलत है कि कांग्रेस राज्य के चुनावों में कुछ नहीं कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग भले ही बड़ी रैली नहीं कर रहे हों लेकिन वह गांवों में जा रहे हैं और वहां पर उनकी स्थिति काफी मजबूत है. हमारे सर्वे में भी यही बात निकल कर आई है.
गुजरात में हमने सवाल पूछा कि क्या गुजरात में कांग्रेस मौन रह कर भी AAP से मजबूत है? इसके जवाब में लोगों ने शॉकिंग रिएक्शन दिए हैं. इसमें 56 प्रतिशत लोगों ने कहा हां में जवाब दिया है तो वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया है.
गुजरात में कांग्रेस मौन रह कर भी AAP से मजबूत है?
हां-56%
नहीं-44%
हिमाचल में चुनाव का बिगुल बज गया है. 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. अगले हफ्ते गुजरात में भी चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है. चुनाव की तैयारियों के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. बुधवार से शुक्रवार के बीच किए गए सर्वे में गुजरात के 1 हजार 3 सौ 37 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
Jammu Kashmir: आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, शोपियां में पूरन कृष्ण की गोली मारकर हत्या