(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
C Voter Survey: Mathura में Krishna Janmabhoomi विवाद को हवा देना सही या गलत? जानें क्या बोले लोग
ABP C-Voter 2022 Election Survey: एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया, जिसमें अलग-अलग सवाल पूछे गए. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.
ABP C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनाव की बयार बह रही है. सारी पार्टियां दांवपेच, रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं. सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कोई गठबंधन बनाने में जुटा है तो कोई उम्मीदवारों को लेकर होमवर्क कर रहा है. किसी की सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंसा है. ऐसे चुनावी माहौल में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यूपी की जनता का मूड क्या है? लोग किसने जनादेश देने के मूड में हैं. इसी के मद्देजनर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया, जिसमें अलग-अलग सवाल पूछे गए. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.
जब लोगों से पूछा गया कि अब जबकि अयोध्या विवाद सुलझ चुका है. भव्य मंदिर का काम चल रहा है. ऐसे में मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि विवाद को हवा देना ठीक है या गलत? इस सवाल पर करीब 66.5 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इसे सही मानते हैं. जबकि 33.5 फीसदी लोगों ने कहा कि अब इस मुद्दे को हवा देना गलत है.
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि विवाद को हवा देना सही है या गलत?
सही- 66.5 फीसदी
गलत- 33.5 फीसदी
सर्वे के दौरान एक सवाल यह भी था कि क्या मुस्लिम नेताओं को अब अयोध्या विवाद का जिक्र छोड़ देना चाहिए? इस सवाल के जवाब में करीब 74 फीसदी लोगों ने कहा-हां. जबकि 26 फीसदी ने ना में जवाब दिया. यानी 74 फीसदी लोग चाहते हैं कि मुस्लिम नेताओं को अब अयोध्या विवाद का जिक्र करना छोड़ देना चाहिए. जबकि 26 फीसदी लोग कहते हैं कि उन्हें अयोध्या विवाद का जिक्र जारी रखना चाहिए.
क्या मुस्लिम नेताओं को अब अयोध्या विवाद का जिक्र छोड़ देना चाहिए?
हां- 74 फीसदी
ना- 26 फीसदी
नोट: अगले साल की शुरुआत में यूपी में चुनाव होने हैं. आज 6 दिसंबर है और साल 1992 में आज ही दिन अयोध्या कांड हुआ था. 3 दशक में अयोध्या में क्या कुछ बदला है इसी को लेकर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: जानें बलिया सदर सीट पर भूमिहार किसके साथ 'खेला' करेंगे, किस पर कौन है भारी?