ABP C Voter Survey: अमृतसर में कौन भारी पड़ेगा? दिलचस्प हुए हाई प्रोफाइल मुकाबले पर जनता ने दिया ये रिएक्शन, चौंकाने वाले आंकड़े
ABP News C Voter Survey: एबीपी सी वोटर की टीम इस रोमांचक मुकाबले को जनता के बीच ले गई है. एबीपी सी वोटर की टीम ने जनता से पूछा कि अमृतसर में कौन भारी पड़ेगा.
ABP C Voter Survey For Punjab: पंजाब में अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) की सीट हाई प्रोफाइल बन गई है, दरअसल यहां से राज्य के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनौती देने के लिए अकाली दल ने बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को इस सीट से मैदान में उतारा है. मामला सिर्फ हाई प्रोफाइल नहीं है, बल्कि दोनों के बीच व्यक्तिगत रंजिश के चलते मुकाबला रोचक हो गया है.
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) से नामांकन भरा तो पहला निशाना अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ही थे. सिद्धू ने कहा कि दम है तो मजीठिया अकेले इस सीट से चुनाव लड़ें. ऐसे में एबीपी सी वोटर की टीम इस रोमांचक मुकाबले को जनता के बीच ले गई है. एबीपी सी वोटर की टीम ने जनता से पूछा कि अमृतसर में कौन भारी पड़ेगा.
इस सवाल के जवाब में सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जनता सिद्धू के पक्ष में है. 39 फीसदी पब्लिक का मानना है कि इस सीट पर सिद्धू भारी पड़ेंगे. वहीं 26 फीसदी वोटर्स का मानना है कि मजीठिया इस सीट पर भारी पड़ेंगे. वहीं 22 फीसदी लोगों ने कहा है कि दोनों में से कोई इस सीट पर भारी नहीं होगा. वहीं 13 फीसदी जनता ने इस सवाल के जवाब में पता नहीं का विकल्प चुना.
अमृतसर में कौन भारी पड़ेगा?
सिद्धू 39%
मजीठिया 26%
दोनों नहीं 22%
पता नहीं 13%
ये भी पढ़ें- UP Election: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- युवाओं को रोजगार देना नहीं, जासूसी है इनका एजेंडा
ये भी पढ़ें- Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट