ABP News C Voter Survey Latest News: पंजाब में विधानसभा चुनावाों की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी दांवपेच का खेल जारी है. ऐसे में कई प्रमुख हस्तियों के राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में रिटायरमेंट का एलान करने वाले हरभजन सिंह अपनी राजनीतिक पारी शुरू करना चाहते हैं. हालांकि वो किस पार्टी में जाएंगे इसका खुलासा फिलहाल उन्होंने नहीं किया है.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में जाने को लेकर हरभजन सिंह ने कहा है कि, मैं किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वॉइन करूंगा या नहीं, ये आपको जरूर बताऊंगा. मुझे राजनीतिक पार्टी से ऑफर है. मैं मन बना रहा हूं, मन हुआ तभी जाऊंगा. उन्होंने कहा, राजनीति को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया. फ्यूचर प्लान बनाना है. अगर किसी राजनीतिक पार्टी में जाना होगा, तो सबकी सलाह लेंगे. उम्मीद है कि आप मेरा साथ देंगे.
हरभजन सिंह के मन की उलझन को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर की टीम जनता के बीच पहुंची. सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि हरभजन सिंह राजनीति में आते हैं तो उनके लिए कौन सी पार्टी बेहतर होगी. इस सवाल के जवाब में 22 फीसदी जनता ने कांग्रेस का नाम लिया. वहीं 40 फीसदी जनता का मानना है कि हरभजन को आम आदमी पार्टी जॉइन करनी चाहिए. 9 फीसदी लोगों ने अकाली दल का नाम लिया तो वहीं बीजेपी की राह हरभजन सिंह को बताने वालों का आंकड़ा भी 9 फीसदी ही है. वहीं 7 फीसदी ने कोई नहीं का विकल्प चुना. 6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए. 7 फीसदी लोगों का जवाब पता नहीं में था.
हरभजन सिंह राजनीति में आते हैं तो उनके लिए कौन सी पार्टी बेहतर ?
कांग्रेस-22%
आप-40%
अकाली दल-9%
बीजेपी- 9%
कोई नहीं-7%
नहीं आना चाहिए- 6%
पता नहीं-7%