ABP C-Voter Survey: यूपी में सीएम पद की पसंद कौन? चौंका रहे सर्वे के आंकड़े, बढ़ा योगी-अखिलेश के बीच फासला
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: सियासी हलकों में धड़कनें तेज़ हैं और जनता पल-पल पर अपना रुख बदल रही है. ऐसे में सी वोटर के सर्व के जरिए हमने जानने की कोशिश की, कि सीएम पद की पसंद कौन है.
ABP News C-Voter Survey: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा का चुनाव (UP Election 2022) होना है. abp न्यूज सी वोटर के साथ जनता का मूड जानने की लगातार कोशिश कर रहा है. चुनावों के करीब आते ही सियासी हलकों में धड़कनें तेज़ हैं और जनता पल-पल पर अपना रुख बदल रही है. ऐसे में सी वोटर के सर्व के जरिए हमने एक बार फिर से ये जानने की कोशिश की कि इस वक्त राज्य में मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन है.
सर्वे में जनता से उनकी सीएम पद की पसंद को लेकर सवाल किया गया तो इस बार चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. सर्वे में साफ है कि सीएम पद की पसंद के मामले में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच फासला बढ़ा है. पसंद के मामले में अखिलेश यादव के लिए झटका लगता हुआ नजर आ रहा है.
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 44 फीसदी जनता की सीएम के रूप में पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं. वहीं अखिलेश यादव को 32 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है. मायावती को पसंद करने वालों में अंतर नहीं आया है. अब भी 15 फीसदी लोग ही मायावती को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
यूपी में सीएम की पसंद कौन ?
9DEC- 13DEC- 20DEC- 27DEC- 3 JAN
योगी आदित्यनाथ -
45%- 41%- 42%- 42%- 44%
अखिलेश यादव-
31- 34%- 35%- 35 %- 32%
मायावती-
15- 14%- 14%- 15%- 15%
जनता की पसंद में कितना बदलाव
वहीं 27 दिसंबर और आज के आंकड़ों के बीच बदलाव की बात करें तो पिछले सर्वे में जहां 42.4 फीसदी लोगों ने योगी को अपनी पहली पसंद बताया था, वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 44.4 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा अखिलेश के लिए नुकसान हुआ है. अखिलेश यादव को पसंद करने वालों का आंकड़ा पिछले सर्वे में 34.6 फीसदी था जो कि आज के सर्वे में घटकर 32.5 पर पहुंच गया है.
27 दिसंबर- आज
योगी- 42.4% - 44.4%
अखिलेश - 34.6% - 32.5%