ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की जीत-हार के गुणा-भाग के बीच एक सवाल सभी के मन में कौंध रहा है कि आने वाले महीनों में इस बड़े सूबे की सियासत पर किसका कब्जा होगा. बीजेपी, सपा, बसपा समेत आम आदमी पार्टी भी यूपी में खूब जोर लगा रही है. सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है और अपने हिसाब से समीकरण बनाने और बिगाड़ने में लगी हुई हैं.
ठंड के मौसम में यूपी में सियासी गर्मी का माहौल है. यूपी की सियासत का किंग कौन होगा? इसका जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर की टीम जनता के बीच पहुंची. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधी टक्कर होती दिख रही है.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: नितिन गडकरी बोले- ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है, यूपी को अमेरिका से...
सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में बीजेपी बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. पिछले 4 सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी लोगों की नजर में अगले चुनाव में सत्ता हासिल करेगी. आज के सर्वे में 49 फीसदी जनता का मानना है कि बीजेपी एक बार फिर देश के इस बड़े सूबे में सरकार बनाएगी.
वहीं 30 फीसदी जनता को लगता है कि समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में सत्ता की चाबी हासिल होगी. वहीं 7 फीसदी जनता को लगता है कि बीएसपी इस साल के चुनाव में सरकार बनाने जा रही हैं. वहीं 7 फीसदी जनता को ही लगता है कि कांग्रेस राज्य में सत्ता हासिल करेगी. 2 फीसदी जनता को लगता है कि अन्य के खाते में सत्ता जाएगी, वहीं फीसदी जनता ने त्रिशंकु विधानसभा होने की उम्मीद जताई है.
क्या लगता है यूपी में कौन जीतेगा ?
16DEC- 23DEC- 29DEC- 06JAN
बीजेपी
47 48 49 49
एसपी-
31 31 30 30
बीएसपी
8 7 8 7
कांग्रेस
6 6 6 7
अन्य
3 2 2 2
त्रिशंकु
3 3 2 2
पता नहीं
2 3 3 3