ABP C-Voter Survey: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? जनता ने दिए हैरान करने वाले जवाब
ABP News C Voter Survey for UP Election: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक यूपी में चुनाव का मुद्दा बन सकती है. इस सवाल का जवाब जानने के लिए एबीपी सी वोटर की टीम लोगों के बीच पहुंची.
![ABP C-Voter Survey: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? जनता ने दिए हैरान करने वाले जवाब ABP News C-Voter Survey January Opinion Polls UP Assembly Election 2022 Predictions Prime Minister Security Breach ABP C-Voter Survey: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? जनता ने दिए हैरान करने वाले जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/9ec4cca65d591f8c56818aa8aaf168d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है, ऐसे में कई अहम सवाल हैं, जिनका जवाब जनता जानना चाहती है. पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला अब सियासी हो चुका है. बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की कमेटी की जांच पर सोमवार तक रोक लगी हुई है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट निर्णय लेगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी या किस तरह की जांच होगी.
ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी में चुनाव का मुद्दा बन सकती है. इस सवाल का जवाब जानने के लिए एबीपी सी वोटर की टीम लोगों के बीच पहुंची. 55 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि हां प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बन सकता है. वहीं 35 फीसदी जनता ने कहा नहीं ऐसा नहीं होगा. वहीं 10 फीसदी जनता ने कहा कि उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता है.
पीएम की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा ?
हां -55%
नहीं-35%
पता नहीं-10%
5 जनवरी को प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली करने पंजाब दौरे पर थे, कुछ कारणों के चलते उन्हें सड़क से यात्रा करनी पड़ी, लेकिन तभी हाईवे पर उनके काफिले को रोकने के लिए कुछ किसान प्रदर्शन करने उतर आए. प्रदर्शनकारी किसानों के चलते पीएम के काफिले को एक फ्लाईओवर पर ही करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा. जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर वहां के कर्मचारियों को कहा कि, अपने सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया हूं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)