ABP News C Voter Survey for UP Election: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है. यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) की तारीखों का कल चुनाव आयोग ने एलान कर दिया. राज्य में 7 चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी तैयारियों का माहौल भी गर्म हो चला है. इन तैयारियों में एक अहम सवाल सीएम योगी के चुनाव लड़ने पर है. बीजेपी चाहती है कि सीएम योगी मथुरा या अयोध्या से चुनाव लड़ें. चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए आपका चैनल एबीपी न्यूज़ हर हफ्ते सूबे के अलग-अलग मुद्दों पर जनता की राय जानने के लिए सी वोटर (ABP News C Voter Survey) के साथ मिलकर सर्वे कर रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बार वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीट का फैसला उनकी पार्टी ही करेगी. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या योगी अयोध्या से लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा? जनता ने इस सवाल के जवाब में 56 फीसदी जनता ने कहा कि हां इससे भाजपा को फायदा होगा. वहीं 31 फीसदी जनता ने कहा कि अयोध्या से योगी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा नहीं होगा. वहीं 13 फीसदी जनता ने इस सवाल के जवाब में पता नहीं का विकल्प चुना.
क्या योगी अयोध्या से लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा?
हां-56%
नहीं-31%
पता नहीं -13%
इस बात की चर्चा फिर तेज हो गई है कि क्या अयोध्या (Ayodhya) से ही वे चुनाव लड़ेंगे? जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जिसका क्रेडिट बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार ले रही है. कहा जा रहा है कि योगी के मन में तो अयोध्या हैं. अयोध्या के कई विधायक, सांसद और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी यही मांग है. मुख्यमंत्री रहते हुए 5 सालों में गोरखपुर के बाद अगर किसी जगह का योगी ने सबसे अधिक दौरा किया है तो वो अयोध्या है.