ABP News- C Voter Survey: मोदी-2 सरकार की क्या है सबसे बड़ी उपलब्धि? जानें क्या है देश के लोगों की राय
जब देश के लोगों से यह पूछा गया कि क्या दो साल में जम्मू कश्मीर की स्थिति सुधरी? इसके जवाब में 67 फीसदी शहरी और 56 फीसदी ग्रामीणों ने हां में जवाब दिया.
![ABP News- C Voter Survey: मोदी-2 सरकार की क्या है सबसे बड़ी उपलब्धि? जानें क्या है देश के लोगों की राय ABP News- C Voter Survey know what people says about Modi government big achievement ABP News- C Voter Survey: मोदी-2 सरकार की क्या है सबसे बड़ी उपलब्धि? जानें क्या है देश के लोगों की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/1cd2c1b6cdb87b7082195b4bda710857_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरा होने पर सी-वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया गया. इस दौरान लोगों से यह सवाल पूछा गया कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? इसके जवाब में 54 फीसदी शहरी और 45 फीसदी ग्रामीण ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. जबकि 20 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीणों ने राम मंदिर को बताया.
तो वहीं 6 फीसदी शहरी और 6 फीसदी ग्रामीण ने तीन तलाक को उपलब्धि बताया. सीएए को 5 फीसदी शहरी और 6 फीसदी ग्रामीण ने बड़ी उपलब्धि करार दिया. तो वहीं 15 फीसदी शहरी और 18 फीसदी ग्रामीण ने अन्य मुद्दे को उपलब्धि करार दिया.
जब देश के लोगों से यह पूछा गया कि क्या दो साल में जम्मू कश्मीर की स्थिति सुधरी? इसके जवाब में 67 फीसदी शहरी और 56 फीसदी ग्रामीणों ने हां में जवाब दिया. 17 फीसदी शहरी और 21 फीसदी ग्रामीणों ने ना में जवाब दिया. तो वहीं 16 फीसदी शहरी और 23 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं बता सकता हैं.
जब जनता से सर्वे के दौरान पूछा गया कि जम्मू कश्मीर में 370 हटने से समाधान हुआ? इसके जवाब में 55 फीसदी शहरी और 49 फीसदी ग्रामीण ने कहा कि हां समाधान हुआ. 30 फीसदी शहरी और 30 फीसदी ग्रामीणों ने बताया नहीं. जबकि 15 फीसदी शहरी और 21 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)