ABP News CVoter Survey Highlights: राजस्थान में सीटों से लेकर सीएम चेहरे और मुद्दों तक... क्या है आम लोगों की राय? पढ़ें सर्वे के नतीजे
ABP CVoter Survey 2023: राजस्थान चुनाव से जुड़े सवालों पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें मुद्दों से लेकर सीएम चेहरे तक सवाल किए गए. लाइव ब्लॉग में पढ़ें आंकड़े-
LIVE
![ABP News CVoter Survey Highlights: राजस्थान में सीटों से लेकर सीएम चेहरे और मुद्दों तक... क्या है आम लोगों की राय? पढ़ें सर्वे के नतीजे ABP News CVoter Survey Highlights: राजस्थान में सीटों से लेकर सीएम चेहरे और मुद्दों तक... क्या है आम लोगों की राय? पढ़ें सर्वे के नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/aa01f0933c1dddbdde3d9e0a63835d9b1690457567052488_original.jpg)
Background
ABP CVoter Survey: 'हम 140 प्लस रहेंगे', बीजेपी नेता अजय आलोक का दावा
ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मैं जानता हूं कि लाल डायरी आएगी, आ रही है, ओपिनियन पोल अब जो भी है, ये आंकड़ा बदलेगा. हम 140 प्लस रहेंगे, इसमें मुझे कोई रत्तीभर भी संदेह नहीं है.''
ABP CVoter Survey: अभी तीन-चार महीने टाइम है- पोल के आंकड़ों पर बोले संजय निरूपम
सर्वे में बीजेपी के पक्ष में ज्यादा आंकड़े आने पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस के हाथ से राजस्थान का राज गया, अभी तीन-चार महीने टाइम है और सी-वोटर का जो ओपिनियन पोल होता है, हमेशा एकदम सही साबित होता है, ऐसा भी नहीं होता तो इसलिए आपके ओपिनियन पोल के हिसाब से हम हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाएं और उसके बाद मान लें कि हार गए हैं, ऐसी गलतफहमी में मत रहिए. एक बहुत अच्छा गवर्नेंस अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने दिया है.''
ABP CVoter Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 200
बीजेपी- 109-119
कांग्रेस- 78-88
अन्य- 1-5
ABP CVoter Survey: राजस्थान में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 200
बीजेपी-46%
कांग्रेस-41%
अन्य-13%
ABP CVoter Survey: मारवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 61
बीजेपी- 30-34
कांग्रेस- 25-29
अन्य- 0-4
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)