ABP C-Voter Survey LIVE: यूपी में बीजेपी-एसपी के बीच कांटे की टक्कर, बीएसपी को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है कांग्रेस की स्थिति
Election 2022 ABP C-Voter Survey LIVE: जनता के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यूपी, पंजाब, गोवा से लेकर उत्तराखंड और मणिपुर तक में किस पार्टी की सरकार बनेगी. देखें सर्वे के नतीजे?
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सामने आया है कि राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में लौट सकती है. आज आए सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 212-224 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एसपी को 151-163 सीटें मिलने की संभावना है. बीएसपी की अगर बात करें तो 12-24 सीटें मिलने की संभावना है वहीं कांग्रेस को 2-10 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
यूपी में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
नवंबर- आज
BJP+ 213-221 212-224
SP+ 152-160 151-163
BSP 16-20 12-24
कांग्रेस- 6-10 2-10
अन्य- 2-6 2-6
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
BJP+ 212-224
SP+ 151-163
BSP 12-24
कांग्रेस- 2-10
अन्य-2-6
यूपी में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
नवंबर- आज
BJP+ 41% 40%
SP+ 31% 34%
BSP 15% 13%
कांग्रेस- 9 % 7%
अन्य- 4% 6%
कुल सीट-403
C VOTER का सर्वे
BJP+ 40%
SP+ 34%
BSP 13%
कांग्रेस- 7%
अन्य- 6%
कुल सीट-136
C VOTER का सर्वे
नवंबर आज
BJP+ 64-68 65-69
SP+ 58-62 58-62
BSP 4-8 5-9
कांग्रेस- 2-6 0-4
अन्य- 0-2 0-2
कुल सीट-136
C VOTER का सर्वे
BJP+ 65-69
SP+ 58-62
BSP 5-9
कांग्रेस- 0-4
अन्य- 0-2
कुल सीट-130
C VOTER का सर्वे
नवंबर आज
BJP+ 66-70 61-65
SP+ 47-51 51-55
BSP 4-8 4-8
कांग्रेस-1-5 2-6
अन्य- 2-6 2-6
कुल सीट-130
C VOTER का सर्वे
BJP+ 61-65
SP+ 51-55
BSP 4-8
कांग्रेस- 2-6
अन्य- 2-6
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-118
C VOTER का सर्वे
नवंबर आज
BJP+ 68-72 72-76
SP+ 10-44 38-42
BSP 3-7 2-6
कांग्रेस- 0-3 0-2
अन्य- 0-2 0-2
कुल सीट-118
C VOTER का सर्वे
BJP+ 72-76
SP+ 38-42
BSP- 2-6
कांग्रेस- 0-2
अन्य- 0-2
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट?
कुल सीट-19
C VOTER का सर्वे
नवंबर आज
BJP+ 11-15 12-16
SP+ 3-7 2-6
BSP 0-3 0-3
कांग्रेस- 0-2 0-2
अन्य- 0-2 0-2
कुल सीट-19
C VOTER का सर्वे
BJP+ 12-16
SP+ 2-6
BSP 0-3
कांग्रेस- 0-2
अन्य-0-2
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 60
बीजेपी-29-33
कांग्रेस-23-27
एनपीएफ- 2-6
अन्य -0-2
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 60
बीजेपी-38%
कांग्रेस-34%
एनपीएफ-9%
अन्य - 19%
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 40
बीजेपी-17-21
कांग्रेस-4-8
आप- 5-9
अन्य - 6-10
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 40
बीजेपी-30%
कांग्रेस-20%
आप-24%
अन्य - 26%
सी वोटर का सर्वे
कैप्टन अमरिंदर- 2%
सुखबीर बादल- 17%
अरविंद केजरीवाल-24%
चरणजीत चन्नी-33%
नवजोत सिंह सिद्धूू-5%
भगवंत मान -13%
अन्य- 6%
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
नवंबर- आज
कांग्रेस- 42-50 39-45
आप- 47-53 50-56
अकाली दल + 16-24 17-23
बीजेपी- 0-1 0-3
अन्य - 0-1 0-1
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 39-45
आप- 50-56
अकाली दल +17-23
बीजेपी-0-3
अन्य - 0-1
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 34%
आप- 38%
अकाली दल + -20%
बीजेपी-3%
अन्य - 5%
सी वोटर का सर्वे
हरीश रावत- 33%
पुष्कर सिंह धामी-27%
अनिल बलूनी- 18%
कर्नल कोठियाल- 9%
अन्य- 13%
उत्तराखंड में किसे कितनी सीट?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 70
नवंबर- आज
बीजेपी- 36-40 33-39
कांग्रेस- 30-34 29-35
आप- 0-2 1-3
अन्य - 0-1 0-1
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 70
बीजेपी- 33-39
कांग्रेस- 29-35
आप- 1-3
अन्य - 0-1
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 70
बीजेपी-40%
कांग्रेस- 36%
आप- 13%
अन्य - 11%
सर्वे के दौरान लोगों से यह भी जानने की कोशिश की गई कि राज्य में किस पार्टी की सरकार देखना चाहते हैं. इसके अलावा सर्वे में यह भी जानने की कोशिश हुई कि आखिर किस राज्य में किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिल सकता है.
जनता के मन में उठ रहे सवालों को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर ने मिलकर लोगों की राय जानने की कोशिश की. इस सर्वे में लोगों से कई मुद्दों पर सवाल पूछ गए. जिनमें एक सवाल यह भी था कि आखिर प्रदेश की जतना किसे अपना मुख्यमंत्री चुन सकती है.
एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों को कुछ ही देर में सर्वे का नतीजा दिखाएगा. तब तक के लिए आप बने रहें हमारे साथ और देखते रहें एबीपी न्यूज.
बैकग्राउंड
ABP News C-Voter Survey: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. हर किसी के जुबान पर बस यही सवाल तैर रहा है कि आखिर इन राज्यों का सरताज कौन होगा. लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता अपना मत किसे देगी. ऐसे में सभी पार्टियों की ओर से वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए पुरजोर कोशिश जारी है. सभी पार्टियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में किया जाए. इतना ही नहीं पार्टियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाई जाए. इसके लिए सभी पार्टियों की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए कोई पार्टी अभी से बड़े-बड़े वादे कर रही है तो कोई पार्टी के बड़े नेता प्रदेश का दौरा करने में जुटे हुए हैं. वहीं कई पार्टियों के नेता अपने समर्थकों के साथ रोड शो और रैली करने में जुटे हुए हैं.
एबीपी न्यूज सी वोटर ने जानी लोगों की राय
इसी क्रम में जनता के मन में उठ रहे सवालों के जवाब को जानने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोगों की राय जानी. इस सर्वे में लोगों से कई मुद्दों पर सवाल पूछ गए. जनता ने इन सवालों का खुलकर जवाब भी दिया और कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखी. एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर लोगों से यह भी जानने की कोशिश की राज्य में सीएम का चेहरा किसे देखना चाहते हैं. इसके अलावा सर्वे में यह भी जानने की कोशिश की गई कि कितने प्रतिशत लोग किस पार्टी को वोट देना चाहते हैं. सर्वे का यह नतीजा जल्द ही एबीपी न्यूज अपने दर्शकों और पाठकों के बीच लाएगा. तबतक आप पल-पल के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
[नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.]
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -