ABP News C-Voter Survey: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देशभर में घटना की खूब आलोचना हो रही है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है. इस बीच एबीपी के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसमें आरोपियों की सजा को लकेर लोगों की राय पूछी गई.
सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि लोगों में घटना को लेकर किस हद तक गुस्सा भरा हुआ है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस शर्मनाक घटना के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
क्या कहते हैं आंकड़े?
मणिपुर घटना के आरोपियों को फांसी होनी चाहिए? जब ये सवाल लोगों से पूछा गया तो 87 फीसदी ने हां में जवाब दिया. उनका मानना है कि हां, आरोपियों को इस शर्मनाक घटना के लिए फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए. वहीं, 3 प्रतिशत लोगों को ऐसा नहीं लगता है और उन्होंने नहीं में जवाब दिया. इस बीच 10 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो नहीं जानते कि आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए या नहीं.
मणिपुर में महिला से बदसलूकी करने वाले आरोपियों को फांसी होनी चाहिए ?
स्रोत- सी वोटर
हां-87%
नहीं-3%
पता नहीं-10%
इस घटना को लेकर किया गया सर्वे
19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. वीडियो में पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करवा रहा था. इस घटना की देशभर में आलोचना हो रही है. वीडियो में नजर आ रहे 6 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मणिपुर में बवाल और विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद abp न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें:
मणिपुर यौन उत्पीड़न के वीडियो को 75 दिनों तक दबाए रखने के पीछे की सियासत क्या है?