ABP C-Voter Survey: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव या मायावती, कौन है यूपी में सीएम की पसंद?
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन उससे पहले abp न्यूज जनता का मूड जानने की कोशिश कर रहा है.
UP Election 2022: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा का चुनाव (UP Election 2022) होना है. लेकिन उससे पहले abp न्यूज सी वोटर के साथ जनता का मूड जानने की कोशिश कर रहा है. हमने अपने डेली सर्वे में लोगों से सीएम की पहली पसंद जानना चाहा. लोगों ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सीएम की पहली पसंद माना है. 42 फीसदी लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के सीएम बनें.
ये सर्वे 15 दिसंबर का है. इससे पहले 14 दिसंबर को किए गए सर्वे में भी 42 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया था. हालांकि पहले की तुलना में इसमें गिरावट आई है. 6 दिसंबर के सर्वे में 44 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया था. अन्य नेताओं की बात करें तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दूसरे और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) तीसरे नंबर पर हैं. 15 दिसंबर के सर्वे में 34 फीसदी लोगों ने अखिलेश को सीएम की पहली पसंद बताया तो 14 फीसदी लोग मायावती के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें- Ajay Mishra Resignation: गृह राज्य मंत्री के पद से नहीं हटाए जाएंगे अजय मिश्रा- सूत्र
यूपी में सीएम की पसंद कौन?
C-VOTER का सर्वे
नेता 6 DEC- 9DEC - 13 DEC- 14 DEC- 15 DEC
योगी आदित्यनाथ - 44%- 45%- 41%- 42%- 42%
अखिलेश यादव- 31% 31%- 34%- 34% - 34%
मायावती- 16% 15% 14%- 14%- 14%