(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C-Voter Survey: क्या योगी से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं सरकार? जानिए क्या बोली यूपी की जनता
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: यूपी चुनाव पर सी-वोटर के डेली सर्वे में हमने ये जानने की कोशिश की कि जनता की नजर में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड क्या है?
ABP C-Voter Survey News: उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर सियासी टकराव थमता नहीं दिख रहा है. ये सारा बवाल यूपी पुलिस की SIT की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद शुरू हुआ है. वैसे इस चुनाव में योगी सरकार के कामकाज को भी जनता कसौटी पर कस रही है. इसलिए यूपी चुनाव पर सी-वोटर के डेली सर्वे में हमने ये जानने की कोशिश की कि जनता की नजर में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड क्या है?
इस सर्वे में कुल 12 हजार 385 लोगों ने हिस्सा लिया है. हम 9 दिसंबर से 17 दिसंबर तक का डेटा आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आपको जनता के मूड का एक अंदाजा होगा. सी-वोटर के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि -क्या योगी सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं ?
17 दिसंबर को 48 फीसदी लोगों ने कहा कि वो योगी सरकार से नाराज हैं और उन्हें बदलना चाहते हैं. वहीं 27 फीसदी ने कहा है कि वो नाराज तो हैं, लेकिन उन्हें बदलना नहीं चाहते. इसके अलावा 25 फीसदी लोगों ने कहा कि न ही वो सीएम योगी से नाराज हैं और न ही उन्हें बदलना चाहते हैं.
कैसे बदला ट्रेंड
9 DEC- 15 DEC- 16 DEC 17 DEC
नाराज हैं बदलना चाहते हैं -
47% 47% 47% 48%
नाराज हैं बदलना नहीं चाहते हैं
30% 28% 28% 27%
न नाराज, न बदलना चाहते हैं
23% 25% 25% 25%