ABP News C-Voter Survey: पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में कौन सी पार्टी मार रही है बाज़ी, देखें सर्वे के नतीजे
ABP News C-Voter Survey: चुनाव से ऐन पहले सरकार ने कानूनों को रद्द करने का एलान किया है. ऐसे में चुनाव में इसका क्या असर पड़ेगा और किस पार्टी को इससे फायदा होगा? ये देखना दिलचस्प होगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान कर दिया है. इन कानूनों के विरोध में किसान संगठनों एक साल से आंदोलन कर रहे हैं. अब चुनाव से ऐन पहले सरकार ने कानूनों को रद्द करने का एलान किया है. ऐसे में चुनाव में इसका क्या असर पड़ेगा और किस पार्टी को इससे फायदा होगा? ये देखना दिलचस्प होगा. माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन का खासा असर है. ऐसे में इस रीजन में बीजेपी का परफॉर्मेंस कैसा रहेगा? क्या एसपी, बीएसपी या कांग्रेस को वोटर तरजीह देंगे. इस तरह के सवालों के साथ एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर साप्ताहिक सर्वे किया है. हमने जानने की कोशिश की है कि पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में कौन सी पार्टी की स्थिति कैसी है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-19
C VOTER का सर्वे
BJP+ 41%
SP+ 32 %
BSP 13%
कांग्रेस- 9%
अन्य- 5%
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-19
C VOTER का सर्वे
20 नवंबर- आज
BJP+ 42% 41%
SP+ 31 % 32%
BSP 13% 13%
कांग्रेस- 9% 9%
अन्य- 5% 5%
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-136
C VOTER का सर्वे
BJP+ 39%
SP+ 33 %
BSP 16%
कांग्रेस- 7%
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-136
C VOTER का सर्वे
20 नवंबर- आज
BJP+ 38% 39%
SP+ 35 % 33%
BSP 16% 16%
कांग्रेस- 7% 7%
अन्य- 4% 5%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 6 हजार 929 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 18 से 24 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

