ABP-C Voter Survey: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए तैयारिया शुरू कर दी हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और सपा से लेकर बसपा और तमाम छोटी पार्टियां चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं. किसान कानून भी वापस लिया गया है तो सियासी समीकरण में किस तरह के बदलाव आए हैं, इस पर जनता की नज़रें हैं. हालांकि नतीजा तो जनता ही तय करती है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की जनता का मूड जाना है. हमने पूर्वांचल और अवध रीजन में लोगों का सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है.
अवध रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-118
C VOTER का सर्वे
BJP+ 43%
SP+ 31 %
BSP 10%
कांग्रेस- 8%
अन्य- 8%
अवध रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-118
C VOTER का सर्वे
20 नवंबर- आज
BJP+ 42% 43%
SP+ 34% 31 %
BSP 13% 10%
कांग्रेस- 7% 8%
अन्य- 4% 8%
पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-130
C VOTER का सर्वे
BJP+ 39%
SP+ 35 %
BSP 14%
कांग्रेस- 7%
अन्य- 5%
पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-130
C VOTER का सर्वे
20 नवंबर- आज
BJP+ 40% 39%
SP+ 34% 35 %
BSP 17% 14%
कांग्रेस- 6 % 7%
अन्य- 3 % 5%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 6 हजार 929 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 18 से 24 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.