ABP C-Voter Survey: क्या उत्तराखंड में BJP करेगी वापसी या कांग्रेस को मिलेगी सत्ता, जानिए क्या है जनता का मूड
ABP C-Voter Survey for Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि बीजेपी 41 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली के तौर पर उभर सकती है.
![ABP C-Voter Survey: क्या उत्तराखंड में BJP करेगी वापसी या कांग्रेस को मिलेगी सत्ता, जानिए क्या है जनता का मूड ABP News C-Voter Survey November Opinion Polls Uttarakhand Elections 2022 Predictions Vote Share Seat Sharing KBM BJP Congress ABP C-Voter Survey: क्या उत्तराखंड में BJP करेगी वापसी या कांग्रेस को मिलेगी सत्ता, जानिए क्या है जनता का मूड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/804c264d905ccdfaf0ef2156df82aaf4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तक ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच चुनावी माहौल में एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर उत्तराखंड की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सी वोटर सर्वे में एबीपी न्यूज़ ने वहां की जनता कई अहम सवाल पूछे हैं.
किसे कितने फीसदी वोट ?
उत्तराखंड में कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि बीजेपी 41 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली के तौर पर उभर सकती है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 12 फीसदी वोट बटोरती नज़र आ रही है. सर्वे में अन्य पार्टियों और उम्मीदवारों को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा 70 सीटें हैं.
उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
उत्तराखंड में बीजेपी ने कई बार मुख्यमंत्री बदला है, लेकिन पार्टी को इसका फायदा ही होता दिख रहा है. सर्वे में बीजेपी 36-40 सीटों के साथ राज्य में सरकार बनाती नज़र आ रही है. वहीं कांग्रेस जो वापसी का दम भर रही है उसे सर्वे में 30-34 सीटें मिलती दिख रही है. आप को 0 से 2 और अन्य के खाते में 0 से एक सीटें जाने का अनुमान है.
राज्य से जुड़े कुछ अहम सवाल
क्या मुख्यमंत्री बदलने से बीजेपी को चुनाव में फायदा होगा ?
फायदा - 45 %
नुकसान - 40 %
कह नहीं सकते - 15 %
उत्तराखंड चुनाव में AAP का कितना असर दिखेगा ?
ज्यादा - 23%
कम - 42%
कोई असर नहीं - 35%
क्या आपदा में उत्तराखंड सरकार के काम से संतुष्ट हैं ?
हां - 51%
नहीं - 49%
क्या चुनाव में पेट्रोल-डीजल-गैस के बढ़ते दाम बड़ा मुद्दा बनेंगे ?
हां - 67%
नहीं - 33 %
क्या यशपाल आर्य की वापसी से कांग्रेस को फायदा होगा ?
हां - 47 %
नहीं - 53 %
उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन ?
हरीश रावत- 31%
पुष्कर धामी- 28%
अनिल बलूनी- 18%
कर्नल कोठियाल- 9%
सतपाल महाराज- 2%
अन्य- 12%
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)