ABP C-Voter Survey: उत्तराखंड में बंटा वोटर, BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानिए किसके हिस्से कितनी सीटों का अनुमान
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स का मूड क्या है.
ABP C-Voter Survey for Uttarakhand Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तरह ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाले हैं. साल 2022 में उत्तराखंड में चुनाव होने हैं, इस वक्त बीजेपी राज्य में सत्ता में है. वहीं कांग्रेस विपक्षी दल की भूमिका में है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से 11 सीटें आई थीं. वहीं अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया था. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स का मूड क्या है. इस सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई है कि मतदाताओं का झुकाव इस वक्त किस पार्टी की तरफ है.
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में खुलासा हुआ है कि इस वक्त राज्य के मतदाताओं का झुकाव पूरी तरह से किसी एक पार्टी की तरफ नहीं है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी पर सबसे ज्यादा मतदाताओं का भरोसा है. सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड के 40 फीसदी वोटर बीजेपी के पक्ष में हैं. वहीं कांग्रेस के पक्ष में करीब 36 फीसदी मतदाता है. इसके अलावा 13 फीसदी मतदाता आम आदमी पार्टी की तरफ है. अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है. सर्वे में साफ है कि उत्तराखंड के चुनावी रण में असल मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच ही है.
उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 70
बीजेपी-40%
कांग्रेस- 36%
आप- 13%
अन्य - 11%
उत्तराखंड में किसके हिस्से कितनी सीट आने की संभावना है, सर्वे में इसको भी खंगालने की कोशिश की गई. सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि बीजेपी के खाते में 33 से 39 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस के हिस्से में 29 से 35 सीटों का अनुमान जताया जा रहा है. 1-3 सीटें आप के खाते में, जबकि अन्य के खाते में 0-1 सीट जाने का अनुमान है.
उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 70
बीजेपी- 33-39
कांग्रेस- 29-35
आप- 1-3
अन्य - 0-1
पुराने सर्वे के बाद कितना बदलाव
पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार के सर्वे में थोड़ा फेरबदल हुआ है. बीजेपी को पिछले महीने के सर्वे में जहां 36-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, वहीं आज के सर्वे में 33-39 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस को पिछले सर्वे में 30 से 34 सीटों के मिलने का अनुमान जताया गया था, वहीं ये आंकड़ा आज के सर्वे में 29-35 हो गया है. इसके अलावा आप को पिछले सर्वे में 0-2 सीटें मिलती हुई नजर आ रही थीं, वहीं इस बार के सर्वे में ये 1-3 हो गया है. अन्य की सीटों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 70
नवंबर- आज
बीजेपी- 36-40 33-39
कांग्रेस- 30-34 29-35
आप- 0-2 1-3
अन्य - 0-1 0-1
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.