UP Elections 2022: ABP-C Voter Survey- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और अवध में BJP को कितने वोट मिल सकते हैं? क्या है SP-BSP और कांग्रेस का हाल
ABP-C Voter Survey: अवध रीजन में 118 सीटें आती हैं, ऐसे में तमाम पार्टियों के लिए ये अहम है. इसी रीजन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी आती है.

ABP-C Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए तैयारिया शुरू कर दी हैं. कांग्रेस से लेकर सपा और बीजेपी से लेकर बसपा और तमाम छोटी पार्टियां चुनाव में अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश में हैं. हालांकि नतीजा तो जनता तय करेगी. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की जनता का मूड जाना है. हमने पूर्वांचल और अवध रीजन में लोगों का सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट ?
पूर्वांचल रीजन में विधानसभा की कुल 130 सीटें आती हैं. ऐसे में सूबे में सत्ता पर काबिज़ होने के लिए ये रीज़न हर पार्टी के लिए अहम है. सी वोटर के सर्वे में यहां बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 34 और मायावती की बसपा को 17 फीसदी वोट का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 6 फीसदी और अन्य को भी 6 फीसदी मिलने का अनुमान है.
BJP+ 40%
SP+ 34 %
BSP 17%
कांग्रेस- 6%
अन्य-3%
अवध रीजन में किसे कितने वोट ?
अवध रीजन में 118 सीटें आती हैं, ऐसे में तमाम पार्टियों के लिए ये अहम है. इसी रीजन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी आती है. इस रीजन में सबसे ज्यादा 42 फीसदी वोट बीजेपी को मिलता नज़र आ रहा है. इसके बाद एसपी 34 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि बीएसपी के खाते में 13 और कांग्रेस के खाते में 7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. इसके अलावा यहां अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
BJP+ 42%
SP+ 34 %
BSP 13%
कांग्रेस- 7%
अन्य-4%
नोट: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे शुरू कर यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 6 हज़ार 709 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 11 से 17 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

