ABP C Voter Survey: सूरत पूर्व के उम्मीदवार को धमकाकर नामांकन वापस कराने का AAP का आरोप सही या गलत? सर्वे में पब्लिक ने बताया
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर ये साप्ताहिक सर्वे किया है.
Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस, आप समेत कई दलों के बड़े-बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे चुनावी माहौल में जनता का मूड जानने के लिए abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में गुजरात के 2 हजार 128 लोगों से राय ली गई है. सर्वे पिछले दो दिनों में किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सी वोटर ने सर्वे के दौरान गुजरात के लोगों से सवाल किया कि आप का आरोप- सूरत पूर्व के उम्मीदवार को धमकाकर नामांकन वापस कराया, सही या गलत? इस सवाल के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सूरत पूर्व के उम्मीदवार को धमकाकर नामांकन वापस कराने का AAP का आरोप सही है. जबकि 54 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सूरत पूर्व के उम्मीदवार के नामांकन वापसी को लेकर आप का आरोप गलत है.
आप का आरोप- सूरत पूर्व के उम्मीदवार को धमकाकर नामांकन वापस कराया, सही या गलत?
स्रोत- सी वोटर
सही-46%
गलत-54%
क्या लगाए थे आप ने आरोप?
गुजरात में आप को विधानसभा चुनाव से पहले उस समय झटका लगा था जब बीते बुधवार को उनके एक उम्मीदवार चुनावी दौड़ से हट गए थे. आप के सूरत पूर्व के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस लिया था. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को दोषी ठहराया था.
आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने हार के डर से आप उम्मीदवार का अपहरण किया और जोर देकर नामांकन वापस कराया है. हालांकि कंचन जरीवाला अने एक वीडियो बयान जारी कर किसी भी दबाव से इनकार करते हुए कहा था कि मतदाताओं ने आप उम्मीदवार होने के कारण उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और नामांकन वापस लिया.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-