ABP News C-Voter Survey: 2024 के महाचुनाव के लिए करीब डेढ़ साल साल का वक्त रह गया है. कांग्रेस में वक्त एक बड़ी करवट ले रहा है. करीब 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर कोई अध्यक्ष मिलना लगभग लग है. देश में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद का चुनाव इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. राजस्थान कांग्रेस में बगावत, जेपी नड्डा (JP Nadda) का बीजेपी अध्यक्ष पद पर बरकरार रहना, गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी, उत्तराखंड का अंकिता मर्डर केस, पीएफआई (PFI) पर बैन समेत कई और मुद्दे भी चर्चा में रहे हैं.
इन सभी मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में 4427 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है. आइए आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में-
1. राजस्थान में बगावत से कांग्रेस आलाकमान कमजोर?
हां- 64%
नहीं- 36%
2. क्या गहलोत के समर्थकों पर कार्रवाई होनी चाहिए?
हां- 62%
नहीं- 38%
3. बगावत एपिसोड से गहलोत मजबूत या कमजोर?
मजबूत- 44%
कमजोर- 56%
4. जेपी नड्डा की अगुवाई में 2024 का चुनाव लड़ने का फैसला सही?
हां- 56%
नहीं- 44%
5. आजाद की नई पार्टी से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पर कितना असर?
कांग्रेस कमजोर- 56%
कांग्रेस मजबूत- 27%
असर नहीं- 17%
6. क्या शिवसेना का नाम और निशान शिंदे गुट को मिलना चाहिए?
हां- 51%
नहीं- 49%
7. हिजाब पहनने या न पहनने के बारे में आपके क्या विचार हैं?
खुद लड़कियां फैसला करें- 47%
यूनिफॉर्म वाली जगहों पर नहीं पहनना चाहिए - 28%
हिजाब दकियानूसी है, नहीं पहनना चाहिए- 11%
गलत इस्तेमाल की आशंका, नहीं पहनना चाहिए- 6%
पहनना चाहिए, धर्म का हिस्सा है- 8%
8. क्या ऋषिकेश हत्याकांड में पुलिस सच छिपा रही है?
हां- 79%
नहीं- 21%
9. क्या PFI पर बैन सही है?
हां- 75%
नहीं- 25%
ये भी पढ़ें-
ABP News C-Voter Survey: क्या PFI पर बैन सही है? हैरत में डालने वाले हैं सर्वे के नतीजे