Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. बड़े-बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए मैदान में उतरकर प्रचार कर रहे हैं. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. ऐसे में गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में गुजरात के 2 हजार 128 लोगों से राय ली गई है. सर्वे पिछले दो दिनों में किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सी वोटर ने सर्वे के दौरान गुजरात के लोगों से सवाल किया कि बीजेपी ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, सही या गलत? इस सवाल के हैरान वाले नतीजे मिले हैं. सर्वे में 63 प्रतिशत लोगों ने मानना है कि बीजेपी ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं देकर सही फैसला किया है. जबकि 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि किसी मुस्लिम को टिकट न देकर बीजेपी ने गलत किया है.
बीजेपी ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, सही या गलत?
स्रोत- सी वोटर
सही-63%
गलत-37%
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 179 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने इस बार भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इतिहास में चुनाव लड़ने वाला एकमात्र अल्पसंख्यक सदस्य 24 साल पहले था. 1998 के चुनाव में बीजेपी ने वागरा सीट से एक मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुलगनी कुरैशी को मैदान में उतारा था जो हार गए थे. बीजेपी ने उसके बाद से किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. कुछ ऐसा ही इस बार के चुनाव में भी होता दिख रहा है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-