ABP C-Voter Survey: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से लेकर आदिपुरुष के बवाल पर बड़े खुलासे, 1 क्लिक में पढ़िए पूरा सर्वे
ABP Survey: देश में चल रहे कई मुद्दों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाबों के बारे में.
ABP News C-Voter Survey: देश में कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव से लेकर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर इस वक्त सुर्खियों में है. साथ ही देश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. आम चुनाव से पहले 12 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) का हिमाचल दौरा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून, सुधाकर सिंह का इस्तीफ़ा, केसीआर का TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने जैसे मुद्दे भी इस हफ्ते देश में चर्चा में रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया है.
ये त्वरित सर्वे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक किया गया है. सी-वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे में जो सवाल किए गए उनमें से ज्यादातर के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. आइए आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में-
1. कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? (स्रोत- सी वोटर)
मल्लिकार्जुन खड़गे-35%
शशि थरूर-28%
गांधी परिवार से कोई-37%
2. अगर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो क्या गांधी परिवार के रबर स्टांप रहेंगे?
हां-60%
नहीं-40%
3. क्या दिग्विजय सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहिए था?
हां-46%
नहीं-54%
4. क्या राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए?
हां-47%
नहीं-53%
5. क्या मोदी के हिमाचल दौरे से बीजेपी को प्रदेश के चुनाव में फायदा होगा?
हां-61%
नहीं-39%
6. क्या जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनना चाहिए?
हां-77%
नहीं-23%
7. क्या संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी राजनीति कर रहे हैं?
हां-67%
नहीं-33%
8. क्या आदिपुरुष जैसी फ़िल्में हिंदुओं की भावनाओं को उकसा रही हैं?
हां-52%
नहीं-48%
9. क्या तेजस्वी के बड़बोले मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफ़ा बताता है कि RJD का रिमोट नीतीश के हाथ में है?
हां-56%
नहीं-44%
10. क्या TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने से केसीआर को फायदा होगा?
हां-50%
नहीं-50%
नोट- सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-