Delhi Election: 'सियासत का सेंसेक्स' में जानें अभी चुनाव हुए तो किसे कितने वोट शेयर मिल सकते हैं?
Delhi Election 2020: ABP न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, 60 फीसद लोगों का कहना है कि दिल्ली में सरकार नहीं बदले. वहीं 68 फीसद लोगों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार नहीं बदलनी चाहिए.
![Delhi Election: 'सियासत का सेंसेक्स' में जानें अभी चुनाव हुए तो किसे कितने वोट शेयर मिल सकते हैं? abp news c voter survey on delhi election 2020 in Siyasat ka sensex Delhi Election: 'सियासत का सेंसेक्स' में जानें अभी चुनाव हुए तो किसे कितने वोट शेयर मिल सकते हैं?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/27191542/Siyasat-ka-Sensex.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. लोगों के मन में सवाल है कि विधानसभा में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में बाजी कौन मारेगी? इसी को ध्यान में रखते हुए जनता का मूड समझने के लिए हमने रोज का सर्वे शुरू किया है. ABP न्यूज के लिए ये सर्वे सी वोटर ने किया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने दिल्ली के ज्वलंत मुद्दों पर वोटरों से बात की है.
सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 50 फीसद वोट मिलता दिख रहा है. 60 फीसद लोगों का कहना है कि दिल्ली में सरकार नहीं बदले. वहीं जब पूछा गया कि क्या आप केंद्र की मोदी सरकार बदलना चाहते हैं? तो 68 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया. जानें- सियासत का सेंसेक्स में क्या है आज का मूड?
किसे कितने वोट ? आप- 50% बीजेपी- 34 % कांग्रेस - 5% अन्य-1% तय नहीं- 10%
क्या दिल्ली सरकार बदलना चाहते हैं ? हां - 37% नहीं- 60 % कह नहीं सकते- 3%
मोदी सरकार बदलना चाहते हैं ? हां - 28% नहीं- 68 % कह नहीं सकते- 4%
वार्ड पार्षद बदलना चाहते हैं ? हां - 42% नहीं- 49 % कह नहीं सकते- 9%
दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही दम दमखम से प्रचार में जुटी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुकाबले को एकतरफा कर दिया था और 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)