ABP News C-Voter Survey: देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि गुजरात में अगले हफ्ते तक चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव को लेकर देशभर में सियासी हलचल भी बढ़ गई है. इसके अलावा नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की अरविंद केजरीवाल की मांग, दिल्ली में छठ पूजा पर सियासत, मल्लिकार्जुन खरगे का कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने जैसे कई मुद्दे भी इस हफ्ते देश में चर्चा में रहे हैं.
इन सभी मुद्दों पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1,361 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में-
1. नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की केजरीवाल की मांग सही?
सही- 45%
गलत- 55%
2. दिल्ली में छठ पर AAP के 25 करोड़ की लागत से घाट बनाने के दांव से गुजरात में फायदा?
हां- 48%
नहीं- 52%
3. गुजरात में सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी क्या करेगी?
कुछ विधायकों का टिकट कटेगा- 28%
किसी को सीएम फेस नहीं बनाएगी- 22%
मोदी के चेहरे पर लड़ेगी- 44%
कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं- 06%
4. अयोध्या में दीवाली पर मोदी की पूजा से गुजरात में फायदा?
हां- 48%
नहीं- 52%
5. मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जीतना संभव?
हां- 39%
नहीं- 61%
6. खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष होने से गुजरात में पार्टी को फायदा?
हां- 44%
नहीं- 56%
7. ओवैसी के चुनाव लड़ने से किसको सबसे ज्यादा नुकसान?
कांग्रेस- 50%
आम आदमी पार्टी- 18%
बीजेपी- 30%
अन्य- 02%
8. हिमाचल में AAP लड़ाई में है या नहीं?
है- 26%
नहीं है- 74%
9. हिमाचल में टिकट बंटवारे के बाद बगावत का सबसे ज्यादा नुकसान किसे?
बीजेपी- 61%
कांग्रेस- 39%
10. हिमाचल में मुख्यमंत्री का चेहरा न होने से कांग्रेस को नुकसान?
हां- 51%
नहीं- 49%
11. हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर?
पीएम मोदी के नाम पर- 43%
लोकल मुद्दों पर- 57%
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-