Gujarat Election ABP C-Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार चल रहा है. राज्य में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ 8 दिसंबर को आएंगे. इसी बीच दिल्ली में भी नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 7 दिसंबर को कराई जाएगी.
गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आप भी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में है. ऐसे चुनावी माहौल में गुजरात के लोगों के मन में क्या है, ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस दौरान गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है. आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में.
1. ईशुदान गढ़वी को सीएम चेहरा बनाने से आप को फायदा या नुकसान?
फायदा- 53%
नुकसान- 32%
असर नहीं- 15%
2. इंद्रनील राजगुरु के आप छोड़ने से फायदा या नुकसान?
फायदा-36%
नुकसान-42%
असर नहीं-22%
3. हिमांशु व्यास, भगवान भाई, मोहन सिंह राठवा के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को फायदा या नुकसान?
फायदा-41%
नुकसान-41%
असर नहीं-18%
4. मोदी का नारा 'मैंने बनाया ये गुजरात' से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा-48%
नुकसान-42%
असर नहीं-10%
5. 'मैं खुश हूं' पोस्टर कैंपेन से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा?
हां-49%
नहीं-51%
6. दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा-42%
नुकसान-48%
असर नहीं-10%
7. गुजरात में ओवैसी को बड़ा फैक्टर मानते हैं?
बहुत बड़ा-44%
कम बड़ा-25%
फैक्टर नहीं-31%
8. गुजरात में मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है?
कांग्रेस-47%
आप-25%
ओवैसी-9%
बीजेपी-19%
9. ओवैसी के स्लॉटर हाउस वाले दांव का चुनाव पर असर होगा?
हां-24%
नहीं-76%
10. MCD के साथ गुजरात में चुनाव से आप को फायदा या नुकसान?
फायदा-41%
नुकसान-40%
असर नहीं-19%
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ABP C Voter Survey: दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान? सर्वे में हो गया खुलासा