ABP C-Voter Survey On Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बड़े-बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) को हटाने के लिए कांग्रेस (Congress) पूरा जोर लगा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) इस चुनाव में तीसरे खिलाड़ी के रूप में मैदान में है. इस बार असदुद्दीन ओवैसी भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.  


इस चुनावी माहौल में गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में गुजरात के 2 हजार 128 लोगों से राय ली गई है. सर्वे पिछले दो दिनों में किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में. 


1. गुजरात में वोट किस आधार पर देंगे?
धर्म-14%
जाति-14%
विकास-33%
मोदी-26%
अन्य-13%


2. राहुल गांधी के गुजरात में प्रचार करने से कांग्रेस को फायदा होगा?
हां-42%
नहीं-58%


3. ओवैसी की वजह से बीजेपी को गुजरात में फायदा होगा?
हां-51%
नहीं-49%


4. रूपाणी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा-42%
नुकसान-38%
असर नहीं-20%


5. हार्दिक, अल्पेश को चुनाव लड़ाने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा-32%
नुकसान-56%
असर नहीं-12%


6. नरोदा पाटिया दंगे के दोषी की बेटी पायल को बीजेपी उम्मीदवार बनाना सही या गलत?
सही-42%
गलत-58%


7. बीजेपी ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, सही या गलत?
सही-63%
गलत-37%


8. आप का आरोप- सूरत पूर्व के उम्मीदवार को धमकाकर नामांकन वापस कराया, सही या गलत?
सही-46%
गलत-54%


9. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में थरूर को शामिल न कर कांग्रेस ने अध्यक्ष चुनाव लड़ने की सजा दी?
हां-50%
नहीं-50%


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


ABP News C-Voter Survey: धर्म और जाति नहीं...यह है गुजरात का सबसे बड़ा मुद्दा, सर्वे में लोगों ने खोला राज