ABP C-Voter Survey: नीतीश कुमार विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी को फायदा या नुकसान? हैरान कर रहे आंकड़े
ABP C-Voter Survey News: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अभी से सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर भी कवायद तेज है. इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया है.
ABP News Survey: देश में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज आज देश का मूड दिखाने जा रहा है. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. सर्वे में 6 हजार 222 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
इस सर्वे में सवाल किया गया कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस पर लोगों ने चौंकाने वाला जवाब दिया है. इस सवाल के जवाब में 53% लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा. वहीं 47% का मानना है कि बीजेपी को नुकसान होगा.
नीतीश प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा- 53%
नुकसान- 47%
नीतीश कुमार ने बीजेपी से तोड़ा है गठबंधन
गौरतलब है कि हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़कर आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की है और वे सहयोगियों का अपमान करते हैं.
विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश
इसके बाद से नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कवायद भी तेज कर दी है. इसे लेकर हाल ही में नीतीश कुमार ने तीन दिन का दिल्ली का दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.
क्या नीतीश होंगे विपक्ष के पीएम उम्मीदवार?
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार बनाए जाने चाहिए. हालांकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी दावेदारी को लेकर इंकार किया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का कहना है कि अगर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो बीजेपी (BJP) को हराया जा सकता है. साथ चुनाव लड़ने पर बीजेपी को 50 सीटों पर भी समेट सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा? सर्वे में हुआ खुलासा