ABP C Voter Survey: विपक्षी कैंप में नीतीश को नहीं मिल रहा भाव? सर्वे में सामने आई लोगों की हैरान करने वाली राय
ABP News Survey: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने महागठबंधन कर लिया है. जिसका नाम इंडिया रखा गया. इसी को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है.
ABP News C Voter Survey On Nitish Kumar: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी (BJP) को चुनौती देने के मकसद से विपक्षी दलों ने महागठबंधन कर लिया है. जिसे इंडिया (INDIA) नाम दिया गया. विपक्षी दलों ने अभी अपने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है. ऐसे सियासी माहौल के बीच सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ऑल इंडिया सर्वे किया है.
इस सर्वे में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया. मणिपुर में बवाल और विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद ये ऑल इंडिया सर्वे किया गया है. इसमें सवाल किया गया कि क्या नीतीश को विपक्षी कैंप में वो भाव नहीं मिल रहा जो चाहते हैं?
चौंका रहे सर्वे के नतीजे
इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 35 प्रतिशत का मानना है कि नीतीश कुमार को भाव मिल रहा है. जबकि 36 प्रतिशत का कहना है कि उन्हें भाव नहीं मिल रहा है. वहीं 29 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
क्या नीतीश को विपक्षी कैंप में वो भाव नहीं मिल रहा जो चाहते हैं?
स्रोत- सी वोटर
मिल रहा है-35%
नहीं मिल रहा है-36%
पता नहीं-29%
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-