ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी ने 'अर्बन नक्सल' वाले बयान से क्या अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना? जानिए क्या बोली पब्लिक
ABP News C-Voter Survey: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.
ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है और जल्द ही गुजरात के लिए भी घोषणा हो सकती है. इस वक्त दोनों ही राज्यों में चुनावी माहौल बना हुआ है. बड़े-बड़े नेता लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इस चुनावी हलचल के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. बुधवार से शुक्रवार के बीच किए गए सर्वे में गुजरात के 1 हजार 3 सौ 37 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि अर्बन नक्सल वाला पीएम मोदी का बयान क्या अरविंद केजरीवाल के लिए है? इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, अर्बन नक्सल वाला पीएम मोदी का बयान अरविंद केजरीवाल के लिए है. वहीं 33 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का ये बयान अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं है.
अर्बन नक्सल वाला पीएम मोदी का बयान क्या अरविंद केजरीवाल के लिए है?
स्रोत- सी वोटर
हां-67%
नहीं-33%
गौरतलब है कि सोमवार (10 अक्टूबर) को गुजरात के भरूच जिले में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अर्बन नक्सल का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'अर्बन नक्सली' अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य उन्हें नष्ट कर देगा. शहरी नक्सली नए रूप के साथ राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी वेशभूषा बदल ली है. वे हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को उनका अनुसरण करने के लिए गुमराह कर रहे हैं.
पीएम ने कहा था कि हम उन्हें अपनी युवा पीढ़ी को तबाह नहीं करने देंगे. हमें अपने बच्चों को अर्बन नक्सलियों से सावधान करना चाहिए, जिन्होंने देश को तबाह करने का बीड़ा उठाया है. वे विदेशी ताकतों के एजेंट हैं.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-