बेकाबू कोरोना: सर्वे में जानें- लॉकडाउन से लेकर वायरस की दूसरी लहर तक के सवालों पर महाराष्ट्र के लोगों की राय
महाराष्ट्र में अब तक 25,64,881 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 53,684 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई: कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इनमें महाराष्ट्र अव्वल है. बुधवार को ही पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए केस की पुष्टि हुई. कल तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 25,64,881 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 22,62,593 लोग ठीक हुए हैं. 53,684 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एबीपी न्यूज के लिए महाराष्ट्र के लोगों के साथ सी वोटर ने स्नैप पोल किया है. इस स्नैप पोल में कोरोना के फैलाव और रोकथाम से जुड़े तमाम सवाल लोगों से पूछे गए.
महाराष्ट्र सरकार की भूमिका से क्या आप खुश हैं?
पोल में पूछा गया कि पूरे कोरोना काल में कोरोना से निपटने में महाराष्ट्र सरकार की भूमिका से क्या आप खुश हैं तो 44फीसदी लोगों ने कहा कि हां. 35 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं. जबकि 21 फीसदी लोग कोई राय नहीं बना पाए हैं.
क्या लॉकडाउन से कोरोना को रोकने में मदद मिली?
आज ही के दिन एक साल पहले लॉकडाउन लगा था. इस पर जब लोगों से पूछा गया कि क्या लॉकडाउन से कोरोना को रोकने में मदद मिली तो हां कहने वाले थे 48फीसदी. ना कहने वाले थे 30फीसदी जबकि कह नहीं सकते कहने वाले थे 22फीसदी.
क्या लॉकडाउन है प्रभावी उपाय?
महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में आंशिक रूप से लॉक डाउन लगाया जा रहा है. लोगों से पूछा गया कि क्या कोरोना से अब निपटने के लिए यही उपाय है तो 44 फीसदी लोगों ने हां कहा. 36 फीसदी लोगों ने ना कहा. जबकि 20 फीसदी लोगों की कोई राय नहीं है.
क्या लापरवाही के कारण बढ़ रहे हैं केस?
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. आखिर ऐसा क्यों हुआ. क्या ये कोरोना से निपटने में लापरवाही का नतीजा है या बेहद सख्ती से टेस्टिंग के कारण महाराष्ट्र में इतने सारे मामले आ रहे हैं? इस पर 36फीसदी लोगों ने कहा कि ये निपटने में लापरवाही का नतीजा है. जबकि 29फीसदी लोगों का मानना है कि सख्ती से टेस्टिंग के कारण ज्यादा केस आ रहे हैं या दिख रहे हैं. 35फीसदी लोगों की कोई राय नहीं है.
लोगों से पूछा गया कि क्या कोरोना से लड़ने में आम लोगों ने अपनी भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाई तो 49फीसदी लोगों ने हां कहा. 35फीसदी लोगों ने ना कहा. वहीं 16 फीसदी लोगों ने कहा कि राय नहीं बनाई है.
वैक्सीन को लेकर लोगों की राय
सरकार ने तय किया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. इस पर लोगों से पूछा गया कि क्या कोरोना काबू में आ जाएगा तो 46 फीसदी लोगों ने हां कहा. 26 फीसदी लोगों ने ना कहा. वहीं 28 फीसदी लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते.
नोट- abp न्यूज के लिए सी वोटर ने 24 से 25 मार्च के बीच महाराष्ट्र में स्नैप पोल किया है जिसमें 2 हजार 366 लोगों की राय ली गई है. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.
विधानसभा चुनाव: एबीपी आनंदा से बोले गृहमंत्री अमित शाह- बंगाल में 'बाहरी' कोई मुद्दा नहीं