ABP C Voter Survey: BJP या MVA...किसके साथ शरद पवार की NCP को गठबंधन करना चाहिए? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
ABP News C Voter Survey: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. उनकी इस घोषणा के बाद एनसीपी को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं.
ABP C Voter Survey On Sharad Pawar Resigns: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई दिनों से हलचल मची हुई है. इसी बीच मंगलवार (2 मई) को शरद पवार (Sharad Pawar) ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनकी ओर से ये घोषणा ऐसे में समय में की गई जब उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की पार्टी छोड़ने की चर्चाएं तेज थीं. हालांकि वे इन खबरों को खारिज कर चुके हैं. ऐसे सियासी माहौल के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने महाराष्ट्र का त्वरित सर्वे किया है.
शरद पवार के इस्तीफे पर ये पहला सर्वे है. इसमें सवाल किया गया कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी को क्या करना चाहिए? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में शामिल 57 प्रतिशत लोगों का कहना है कि एनसीपी को अघाड़ी में बने रहना चाहिए. जबकि 23 प्रतिशत लोगों का कहना है कि एनसीपी को बीजेपी से गठबंधन कर लेना चाहिए. वहीं 20 प्रतिशत ने कहा कि अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.
बीजेपी से हाथ मिलाने का रास्ता हुआ साफ?
सर्वे में ये सवाल भी किया गया कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद क्या अब एनसीपी का बीजेपी से हाथ मिलाने का रास्ता साफ हो गया है? इस सवाल के भी जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में से 37 प्रतिशत का मानना है कि हां, अब एनसीपी का बीजेपी से हाथ मिलाने का रास्ता साफ हो गया है. जबकि 37 प्रतिशत लोगों ने इसके उलट ना में जवाब दिया. 26 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने पता नहीं कहा.
महाराष्ट्र में एनसीपी को क्या करना चाहिए?
बीजेपी से गठबंधन-23%
अघाड़ी में बने रहना चाहिए-57%
अकेले चुनाव लड़ना चाहिए-20%
अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद क्या अब NCP का बीजेपी से हाथ मिलाने का रास्ता साफ हो गया है?
हां-37%
नहीं-37%
पता नहीं-26%
एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने महाराष्ट्र का त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 हजार 638 लोगों से बात की गई है. सर्वे आज (3 मई) दिन भर किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के बाद सुप्रिया सुले या अजित पवार...NCP की बैठक में आज क्या कुछ हुआ?