ABP C-Voter Survey: INDIA नाम 2024 के रण के लिए विपक्ष का बनेगा ब्रह्मास्त्र? सर्वे ने उठा दिया सच से पर्दा
ABP News C-Voter survey: एबीपी के लिए सी-वोटर की ओर से किए गए सर्वे में देखा गया कि ज्यादातर लोगों ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखा जाना ठीक है.
C-Voter Survey on INDIA: कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नाम की पिछले दिनों काफी चर्चा हुई. 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने मंच पर आकर 2024 के लिए गठबंधन के लिए INDIA नाम की घोषणा की, जिसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई. विपक्ष का कहना है कि INDIA का मतलब इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस है.
बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से इंडिया शब्द हटाकर भारत लिख दिया और कहा कि हमें खुद को औपनिवेशक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. बीजेपी के हमले पर विपक्षी दलों ने भी पलटवार किया. इस बीच एक सर्वे किया गया और लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की गई कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखना सही है या गलत.
क्या कहते हैं आंकड़े?
यह सर्वे एबीपी न्यूज सी-वोटर ने किया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में देखा गया कि ज्यादातर लोगों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा जाना ठीक है. आंकड़ों के मुताबिक, 49 प्रतिशत ने कहा कि गठबंधन का नाम INDIA रखा जाना सही है, जबकि 39 फीसदी लोगों का कहना है कि INDIA नाम रखने का फैसला ठीक नहीं है. इसके अलावा, 12 प्रतिशत लोग कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने 'पता नहीं' में जवाब दिया.
विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना सही या गलत ?
स्रोत- सी वोटर
सही-49%
गलत-39%
पता नहीं-12%
विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.